शेयर करें...
लोरमी/ क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के ऊपर थानेदार केसर पराग की ताबड़तोड़ कार्यवाई जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर लोरमी थानाक्षेत्र के कोतरी गांव से आरोपी को 3 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ रेड करवाई करते गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोतरी निवासी अनिल मानिकपुरी द्वारा कच्ची महुआ शराब अवैधरूप से बेचने के लिए रखी गयी है. जिस पर लोरमी पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर रेड कार्यवाई करते हुए ग्राम कोतरी निवासी 30 वर्षीय अनिल मानिकपुरी पिता रामखेलावन को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान आरोपी के पास से सफेद पन्नी में रखे लगभग 600 रुपये कीमत की 3 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाई की गई. वही जुर्म जमानतीय होने की वजह से आरोपी को मुचलका में जमानत रिहा किया गया. इस कार्यवाई में टीआई केसर पराग, उपनिरीक्षक आनोक सुबोध, आरक्षक यशवंत डहरिया, अनिल मरावी व अजय शिवहरे की भूमिका सराहनीय रही.