शेयर करें...
रायगढ़// अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किए जाने से परेशान नाबालिक लड़की ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सारंगढ़ थाना क्षेत्र की है, पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है, और आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय मृतका रायगढ़ के सारंगढ़ थाना क्षेत्र के टिमरलगा गांव की रहने वाली थी। परिजनों का आरोप हैं कि गुडेली के रहने वाले एक युवक ने उनकी बच्ची से बलात्कार किया था, जिसका उसके साथी ने अश्लील वीडियो भी बना लिया था। जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसे आये दिन ब्लैकमेल कर रहा था। इस बात की सूचना जब पीड़िता के परिजनों को मिली, तो वे लोग आरोपी को समझाने भी गये थे। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के परिजनों से गाली-गलौज करते हुये मारपीट की। इस बात से दुखी नाबालिक ने आज खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। घटना में नाबालिग 90 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी थी। जिससे उसकी मौत हो गई।
फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। सारंगढ़ टीआई आशीष वासनिक ने कहा, कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, आरोपी युवक की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।