Corona update: प्रदेश में आज कोरोना के विकराल आंकड़े आए सामने, 22 ने तोड़ा दम तो 2600 के करीब नए मरीजो की हुई पुष्टि, देखे विवरण

शेयर करें...

रायपुर/ कोरोना ने आज मौत और मरीज दोनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रदेश में आज 22 संक्रमित की मौत हुई। जिसके साथ प्रदेश में मौत का ग्राफ अब बढ़कर 337 हो गया, तो वहीं कोरोना मरीजों का आंकड़ा आज 2599 पहुँच गया। प्रदेश में अब कुल पॉजिटिव की संख्या जहां 40634 हो गयी हैं, तो वहीं कुल एक्टिव केस 20689 हो गयी है।

Join WhatsApp Group Click Here

आज रायपुर से 865 नये मरीज सामने आये हैं। वहीं बिलासपुर में अभी तक 268 कोरोना मरीज मिले हैं। दुर्ग में 266, कबीरधाम में 82, रायगढ़ में 114, बालोद में 78, जांजगीर में 99, राजनांदगांव में 197, जशपुर में 45, धमतरी में 71, सरगुजा में 35, महासमुंद में 70, दंतेवाड़ा 37, गरियाबंद में 24, सूरजपुर में 31, कांकेर से 29, नारायणपुर में 24, सुकमा से 20, बस्तर में 53, कोंडागांव में 19, मुंगेली 11 बलरामपुर में 14, बेमेतरा में 12, कोरोबा में 85, कोरिया में 9, बीजापुर में 8, बलौदाबाजार में 3 मरीज मिले हैं।

प्रदेश में आज हुई 22 मौत में से 14 मौत सिर्फ राजधानी रायपुर से हैं। रायपुर के लाखेनगर, राजेंद्र नगर, हनुमान नगर, फाफाडीह, शिवम विहार, तेलीबांधा, भाटागांव, राजातालाब, देवेंद्र नगर, बुढ़ापारा, टिकरापारा, बैजनाथपारा, लाखेनगर पुरानी बस्ती, लालपुर में 1-1 मौत हुई है। वहीं बिलासपुर में 3 मौत हुई है, जबकि सूरजपुर, रायगढ़, अम्बिकापुर में 1-1 मौत हुई है।

Scroll to Top