शेयर करें...
रायगढ़// शासन प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना का आतंक रुकने का नाम ही नही ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कल जहां 156 मरीजो की पहचान की गई थी वहीं आज शाम तक 25 नए मरीजो की पहचान की जा चुकी है। जिनमे से जिला अस्पताल में आज भी 5 मरीजो की पुष्टि की गई है।
Join WhatsApp Group
Click Here
आज मिले नए पॉजिटिव मरीजो में से पंचधार बरमकेला ब्लॉक से 04, KGH 05, गाँधी नगर रायगढ़ 05, कहरपारा रायगढ़ 02, पंजरीप्लांट रायगढ़ 01, केलो रायगढ़ 01, छवारपुर बस्ती 01, चंद्रपुर रायगढ़ 01, दीनदयाल कॉलोनी 01, धांगरडीपा 01, बोईरदादर 01, ग्रीन व्यू कॉलोनी रायगढ़ 01, सिंधी कॉलोनी रायगढ़ 01 मरीज शामिल हैं।