शेयर करें...
धरमजयगढ़// क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी है के विकासखण्ड धरमजयगढ़ का एक मात्र मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल शगुफ्ता अस्पताल अपनी चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार करते हुए अस्पताल प्रबंधन अब 24 घण्टे प्रतिदिन सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रहा है। जिसमे खासकर डिजिटल एक्सरे अल्ट्रा सोनोग्राफी, सोनोग्राफी, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग फिजियोथेरेपी, डेंटल विशेषज्ञ, पंचकर्म, ऑपरेशन हेतु आधुनिक सर्व मशीनों से युक्त आपरेशन थियेटर व पैथोलॉजी ई सी जी सुविधा सहित रात्रिकालीन मेडिकल स्टोर सेवा उब्लब्ध कराएँगे। पंच कर्म क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा अग्निकर्म तथा प्रतिमाह न्यूरो सर्जन, मेडिकल स्पेसलिस्ट, स्किन स्पेसलिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ आदि विशेषज्ञों की चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
वर्तमान में अस्पताल प्रबंधन द्वारा सामान्य रोंगो का एलोपथिक, यूनानी, होमेओपेथी और आयुर्वेदिक पद्धति की चिकित्सा सुविधा विगत कई वर्षों से क्षेत्र वासियों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। अब तक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके है। इस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य मरहूम अताउल्लाह खान व मरहूम अहमदुल्लाह खान की स्मृति में गांवो देहातों में निरन्तर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाना व आमजनों को अपने स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर रहने की सलाह तथा स्वास्थ्य शिक्षा देना, निर्धन मरीज का सौ फीसदी निःशुल्क इलाज करना सतत जारी है।
वहीँ अस्पताल मुख्यालय धरमजयगढ़ में रायपुर, रायगढ़ कोरबा, अम्बिकापुर तथा बिलासपुर के ख्याति प्राप्त अस्पतालों के विशेषज्ञों की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। अस्पताल प्रबन्धन ने बताया कि भविष्य में भी अस्पताल अपने उद्देश्यों के साथ क्षेत्र वासियों को सस्ती चिकित्सा सुविधा के साथ गरीबों का शत प्रतिशत निःशुल्क उपचार करेगा तथा चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मेडिकल और पैरा मेडिकल के पाठ्यक्रमों के लिए संस्थान खोलेगा।