कोरबा : महिला आईटीआई और आईटीआई कोरबा में प्रवेश की अंतिम तिथि आज..

शेयर करें...

कोरबा/ शैक्षणिक सत्र 2020-21 एवं 2020-22 के लिए जिला मुख्यालय में स्थित आई टी आई में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2020 तक हैं. प्राचार्य शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथि 25 अगस्त तक इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से या किसी भी लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्राचार्य ने बताया कि अभ्यर्थीयों को विभाग की वेबसाइट http://cgiti.cgstate.gov.in पर जाकर केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. कोरबा आईटीआई मे एनसीवीटी एवं एससीवीटी से मान्यता प्राप्त विद्युतकार, फिटर, वेल्डर, डीजल मेकेनिक, कोपा एवं कंप्यूटर हार्डवेयर जैसे कोर्स संचालित हैं.

Join WhatsApp Group Click Here

इसी प्रकार महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा में संचालित विभिन्न कोर्सों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त तक निर्धारित किया गया है. अधीक्षक महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कोरबा ने बताया कि महिला आईटीआई कोरबा में महिलाओं के लिए संचालित 20 विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन मंगाया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 25 अगस्त तक है. अधीक्षक ने बताया कि इच्छुक महिला अभ्यर्थी व्यवसाय कम्प्युटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 24$24, हिंदी स्टेनोग्राफी 24$24 एवं कटिंग टेलरिंग जैसे विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी आॅनलाइन माध्यम से अपने स्तर से अथवा किसी भी लोक सेवा केन्द्र से वेबसाइट http://cgiti.cgstate.gov.in  के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Scroll to Top