कोरबा जिले में हुआ कोरोना विस्फोट आज 23 नए संक्रमितों की हुई पहचान, एसईसीएल अस्पताल के 3 कर्मियों की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव…

शेयर करें...

कोरबा// कोरबा में आज फिर कोरोना बम फूटा है। आज दिन भर में 23 नए मरीजों की पहचान की गई है। देर शाम को जहाँ 6 मरीजों की पहचान हुई थी। वहीं देर रात 17 नए मरीजों को चिन्हांकित किया गया है। आज मिले मरीजों में कोरबा शहर से भी 4 मरीजों की पहचान हुई है। कोसाबाड़ी से एक वृद्ध कोरोना पॉजिटिव मिला है। दादर से युवक भी संक्रमित मरीज हैं । जयप्रकाश कॉलोनी में 42 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है। पाली में भी 7 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है इसके अलावा राजगामार के क्वारंटाइन सेंटर से भी 11 मरीजों की पहचान की गई है । साथ ही दरी क्षेत्र में एक सीआईएसएफ का जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। एसईसीएल कोरबा अस्पताल के 3 कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा जमनीपाली व सेमीपाली से एक व करतला से दो संक्रमित मिले हैं। मरीजों को कोविड-19 अस्पताल भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top