लोरमी पुलिस की एक और कार्यवाई, अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को किया रंगेहाथो गिरफ्तार..

शेयर करें...

लोरमी/ जब से मुंगेली जिले के लोरमी थाने में नए थानेदार ने कमान संभाली है, तब से अवैध धंधों में सँलिप्त और गुंडे बदमाशो के ऊपर मान लो शामत ही आ गयी है, क्योकि थानेदार केसर पराग द्वारा ऐसे लोगो पर कड़ी निगरानी रखते ताबड़तोड़ एक के बाद एक कार्यवाई की जा रही है. इसी कड़ी में टीआई पराग एन्ड टीम ने अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को रंगेहाथों पकड़ा है.

Join WhatsApp Group Click Here

बता दे कि लोरमी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि झाफल मेन नहर रोड लोरमी पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से शराब विक्रय करने हेतु रखा गया है. जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल ही उक्त स्थान पर घेराबन्दी की गई और उक्त आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम राजकुमार राजपूत पिता तिहारी उम्र 53 वर्ष झाफल थाना लोरमी का रहने वाला बताया गया.

वही पकड़े पकड़े गए आरोपी के कब्जे से लगभग 1040 रुपये कीमत की 13 पाव देशी प्लेन शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई है. उक्त कार्यवाई में लोरमी थाना प्रभारी केसर पराग, सऊनि के.पी. जायसवाल, आरक्षक, अरुण साहू, कुलदीप सिंह की भूमिका सराहनीय रही.

Scroll to Top