दोस्तो के साथ घूमने गया नाबालिग युवक गिरा डैम में, तलाश जारी..

शेयर करें...

रायपुर/ यह घटना राजधानी के खारून नदी बेंद्री घाट की है जहां दोस्तों के संग घूमने गया नाबालिग युवक अपनी लापरवाही के चलते डैम में गिर गया. सेल्फी लेते समय उसका पैर फिसल गया और वह नदी में बह गया.
 
बता दें कि घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे की है. बताया जा रहा है कि डैम में गिरने वाला 15 वर्षीय युवक 9वीं कक्षा का छात्र था. वह जागृति नगर बिरगांव का रहने वाला था. नाबालिग अपने दोस्तों के साथ खारून नदी बेंद्री घाट घूमने गया था. जहाँ खाना खाने के बाद मोबाइल से फोटो खींचने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया, जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक युवक की कोई खबर नहीं मिल सकी है.

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top