शेयर करें...
रायगढ़// जिलें में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ही ले रहा है। जिले में आज डरा देने वाला कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अबतक आज 62 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है। आज मिले पॉजिटिव में से रायगढ़ शहर के लगभग हर मोहल्ले से मरीज शामिल हैं वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों से भी कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। आज मिले पॉजिटिव मरीजो में से 03 सारंगढ़ क्षेत्र के छोटे खैरा गांव से, 02 सारंगढ़ क्षेत्र के बरतुंगा गांव से, 10 रायगढ़ शहर के दारोगापारा से, 09 टीवी टावर से, 01 जुटमिल से, 02 अंबेडकर नगर चौक से, 01 धांगरडीपा से, 02 किरोड़ीमल नगर से, 02 मधुबन पारा से, 01 राजापारा बाघ तालाब से, 01 लोइंग से, 01 पंजरी प्लांट से, 01 पार्क सिटी कबीर चौक से, 02 लोचननगर व सांई मन्दिर के पास से, 01 गांधीगंज, 03 इंदिरा नगर सागर से, 01 चांदनी चौक से, 01 बेलादुला इंदिरा चौक से, 01 जांजगीर चांपा से जो रायगढ़ आया है, 01 बेलादुला से, 01 MCH (Mother Child Hospital) रायगढ़ से, 01 GMC रायगढ़ से, 03 केजीएच हॉस्पिटल से, 01 दर्रामुड़ा रायगढ़ से, 01 बेलादुला खर्राघाट से, 01 सिंधी कॉलोनी से, 01 चांदमारी से, 01 ढिमरापुर दीनदयाल कॉलोनी से, 01 पहाड़ मंदिर रायगढ़ से, 02 गुलमोहर कॉलोनी से, 03 रैपिड एंटीजेन के स्क्रीनिंग सेंटर से पॉजिटिव मिले हैं।
1 ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोगो का पॉजिटिव आना कही न कही जिले वासियो के लिए खतरे की घंटी साबित हो रही है ऐसे में आप सबसे आग्रह है कि शासन प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करे और बेवजह घर से न निकले।