शेयर करें...
रायगढ़// जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में आज 08 लोगों को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है।
Join WhatsApp Group
Click Here
आज मिले पॉजिटिव मरीजो में नगर पंचायत सरिया का 1 गुपचुप ठेला संचालक शामिल है जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत के माहौल है वही उसके प्राइमरी कांटेक्ट में आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा रायगढ़ शहर के कृष्णा नगर में 01 फारेस्ट डिपार्टमेंट का रसोइया, कोस्टापारा निवासी 01 निगम कर्मचारी, अशर्फी देवी चिकित्सालय का 1 कर्मचारी, दरोगापारा चटर्जी गली में 01 व्यक्ति सहित 03 पॉजिटिव मोनेट प्लांट नहरपाली में मिले है।