हाथी के हमले से 25 वर्षीय महिला की हुई दर्दनाक मौत, 5 साल का मासूम भी हुआ घायल..

शेयर करें...

कोरबा/ छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार देर रात हाथियों ने एक महिला को कुचलकर मार डाला. इस दौरान उसका पांच साल का बेटा भी घायल हो गया है. महिला देर रात आवाज सुनकर घर से बाहर निकली थी. इसके बाद परिजन हाथियों के झुंड का जाने का इंतजार करते रहे. फिर गुरुवार सुबह ग्रामीणों को सूचना दी.

Join WhatsApp Group Click Here


जानकारी के मुताबिक, कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज अंतर्गत और पोड़ी ब्लॉक में ग्राम सलिहाभाठा के बोदरापारा मोहल्ला निवासी चंद्रिकाबाई (27) पत्नी करन सिंह बुधवार रात परिवार के साथ घर में ही सो रही थी. इसी दौरान आधी रात के बाद उसे घर के बाहर कुछ आवाज सुनाई दी. इस पर चंद्रिका घर से बाहर देखने के लिए निकली. जहां हाथियों को देखकर बचने के लिए भागी, लेकिन पैर फिसलने से गिर गई.

चंद्रिका के पीछे उसका 5 साल का बेटा भी दौड़कर आ गया. कुछ कदम की दूरी पर चंद्रिका ने हाथियों का झुंड देखा तो बच्चे को लेकर घर की ओर भागी, लेकिन पैर फिसलने से गिर गई. इससे पहले कि वह उठ पाती/इससे पहले ही हाथियों ने उसे कुचल दिया. वहीं बच्चा भी घायल हो गया. सुबह हाथियों के जाने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों को सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और बच्चे को पोड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. वहीं परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि देकर आगे मुआवजे पर कार्यवाही की जा रही है. बताया जा रहा है कि इन दिनों हाथी का झुंड लगातार इलाके में घूम रहे हैं. इसके चलते लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

Scroll to Top