शेयर करें...
जांजगीर-चांपा/ यह पूरा मामला जिले के डभरा ब्लॉक की है जहां कोरोना मरीज की आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. यहां कोविड अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मामला सामने आने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर अस्पताल पहुंच जांच में जुट गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक डभरा ब्लॉक के जमगहन गांव का रहने वाला था. उसने जिले के दिव्यांग स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर में फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि युवक गुजरात से अपने गांव पहुंचा था, जिसके बाद स्वास्थ्य अमले ने कोरोना जांच के लिए युवक का सैंपल लिया था. जांच में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
इसके बाद 4 अगस्त को युवक को कोविड केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जिसने आज फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. फिलहाल मामले की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.