शेयर करें...
मुंगेली/ कलेक्टर पी. एस एल्मा के मार्गदर्शन में चल रहे पढ़ई तुंहर दुवार योजना के अंतर्गत शिक्षको द्वारा कई एक नई नवाचार किया जा रहा है. ताकि सीखने की सतत प्रक्रिया को जारी रखा जा सके. कई गॉवो में लाउडस्पीकर से, तो कई स्थानों पर पढ़ई तुहर मोहल्ला ,और ऑनलाइन द्वारा बच्चों की पढ़ाई अविरल गति से चलाया जा रहा है.
जिला शिक्षा विभाग की ओर से व्ही. पी. सिंह, डी एम सी पी सी दिव्य, जिला नोडल और राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय जिला मीडिया प्रभारी द्वारा ग्राम गीधा भाठापारा में प्रोजेक्टर द्वारा पिछले 1 सप्ताह से शाम 7 बजे गली मोहल्ले में कक्षा संचालित किया जा रहा है, पूरे मोहल्ले से 50 की संख्या में छात्र-छात्राएं 2 घंटा अध्ययन कर रहे, जहाँ बच्चे बेहद उत्साह के साथ कक्षा में उपस्थित हो रहे है.
जिले में संचालित कक्षाएं बेहद रोचक और आकर्षक दिखाई पड़ रहा है, जहाँ बच्चे 7 बजे की क्लास को 6 बजे ही पढ़ने के लिये उपस्थित हो रहे है , वर्तमान में काफी स्कूलों के पास प्रोजेक्टर उपलब्ध है, जिससे http://cgschool.in पोर्टल में अपलोडेड सामग्री का उपयोग कर पढ़ाई जारी रखा जा सकता है.
इसी तारतम्य में बच्चो में जिज्ञासा और ऑनलाइन के प्रति रुझान बढ़ाने हेतु 2 अगस्त को सामाजिक अध्ययन विषय पर एक क्विज का ऑनलाइन लाइन आयोजन रखा गया था. जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी कु.बम्लेश्वरी ग्राम घोघरा को चकरभाठा प्राचार्य की ओर से 1100 रुपये ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर किया गया, अगला क्विज 9 अगस्त को विज्ञान विषय पर रखा गया है, जिसका पारितोषक व्ही पी सिंह डी एम सी जिला शिक्षा मुंगेली की ओर से दिया जावेगा. इसके बाद आने वाले रविवार की क्विज प्रतियोगिता का पारितोषक 1100 रुपये पी सी दिव्य जिला नोडल अधिकारी पढ़ई तुंहर दुवार की ओर रखा जावेगा. जिसे एक अच्छा प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, ताकि बच्चो का रुझान पढ़ाई के प्रति बढ़ सके.