अयोध्या जायेगी कोरबा की मिट्टी और जल, 40 गांवों के देव स्थलों से किया गया एकत्रित..

शेयर करें...

कोरबा/ अयोध्या में राम जन्मभूमि में बनने वाले भव्य राम मंदिर हेतु कोरबा के देवपहरी ग्राम के गोविंदझुंझा जल प्रपात के समीप श्रीराम पद स्थल से रज और जल पूजन कर एकत्रित किया गया, साथ मे देवपहरी क्षेत्र के 40 गाँवों के पवित्र देव स्थल की मिट्टी और जल भी एकत्रित किया गया. गोविंदझुंझा में सभी ग्रामो से आये मिट्टी और जल का पूजन पश्चात गाजे बाजे के साथ गौमुखी सेवा धाम के मां सिद्धि दात्री मंदिर परिसर में लाया गया, ततपश्चात वहां पर पूजन अर्चन कर श्री राम जय राम जय जय राम का विजय मंत्र का जाप सभी ग्राम वासियों द्वारा अयोध्या में भूमिपूजन होते तक किया गया.

Join WhatsApp Group Click Here

पूजन के तुरंत पश्चात कार सेवक गेस राम चौहान का सम्मान किया गया, कार सेवक किशोर बुटोलिया ने अयोध्या में राम मंदिर को आक्रान्ताओं द्वारा तोड़ कर मस्जिद बनाने और उसे मुक्त कराने हेतु हिंदुओं के द्वारा किये गए हमले, आंदोलन और बलिदान और उस ढांचे के गिरने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. कार सेवक प्रदीप देशपाण्डे, पूर्व लोक सेवा आयोग सदस्य ने कार सेवा के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के द्वारा कार सेवकों की किये गए हत्या,और उनके ऊपर किये गये क्रूरता के बाद भी कार सेवकों की सहनशीलता, राम भक्ति और कोठारी बंधुओं के साहस और बलिदान को याद किया और समय के कार सेवकों के जोश के संबंध में विस्तार से बताया साथ ही कार सेवको को अयोध्या पहुँचने हेतु जो कठिनाई हुई उसकी जानकारी दी,

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे संत रामरुप दास महात्यागी महाराज द्वीप भी तब कार सेवक के रूप में अयोध्या गये थे अपने अनुभव को सबके साथ साझा कर सैकड़ों वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर बने इसका इंतजार करते हुऐ विशाल हिन्दू समाज को बधाई दी. उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के प्रति आभार प्रकट किया और न्यायालय के आदेशानुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राम मंदिर के शुभारंभ करने पर धन्यवाद पूरे हिंदु समाज के तरफ से किया.

अंत मे विजय मंत्र के जाप पश्चात जल और रज के कलश को कोरबा लाया गया. रास्ते मे बालको से 5 मंदिरों के पवित्र मिट्टी हनुमान मंदिर स्थल में हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में अयोध्या जाने हेतु कलश में अर्पित किया,फिर कोरबा के सतनाम प्रांगण से पवित्र रज मंत्रोच्चार के द्वारा एकत्र किया गया. मुड़पार स्थित बुद्ध विहार,पवित्र सिंधी पंचायत भवन,जैन मंदिर परिसर, गुरुद्वारा गुरूसभा, साईं मंदिर, मुड़ापार ,कोरबा एवं अन्य सभी समाज के पवित्र पूजन स्थानों से भी मिट्टी एकत्र किया गया.

इस अवसर पर देवपहरी क्षेत्र के समस्त 40 ग्राम के प्रतिनिधि, गौमुखी सेवाधाम के कार्यकर्ता, राणा मुखर्जी कोरबा से जुड़ावन सिंह ,उक्त कार्यक्रम अशोक तिवारी,डॉ विशाल उपाध्याय, रामबिलास पाल ,कैलाश नाहक,करुण सिंह राजपूत,दीक्षित देवांगन, अंशुल तिवारी सभी की भागीदारी रही.

Scroll to Top