रायगढ़: ग्राम-बाम्हनपाली संपूर्ण ग्राम एवं चिमटापानी के गौटियापारा के सुखदेव, सुखसिंह, सुकूल एवं जोगीराम के मकान कंटेनमेंट जोन घोषित..

शेयर करें...

रायगढ़/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भीम सिंह ने रायगढ़ जिले के अनुविभाग घरघोड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-बाम्हनपाली, घरघोड़ा में 2 व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के कारण ग्राम-बाम्हनपाली (संपूर्ण ग्राम) एवं ग्राम चिमटापानी के गौटियापारा के सुखदेव, सुखसिंह, सुकूल एवं जोगीराम का मकान को कंटेनमेंट जोन तथा नगर पंचायत धरमजयगढ़ का संपूर्ण क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है.

Join WhatsApp Group Click Here

कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत निम्नानुसार कार्यवाही की जाएगी:-

अत्यावश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य स्वास्थ्यगत आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कंटेनमेंट जोन में जाने या आने पर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. कंटेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना सक्षम अनुमति अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगे. उक्त चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. उक्त क्षेत्र के सभी दुकानें, ऑफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक पूर्णत: बंद रहेंगे. कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है उसके लिए पृथक से कलेक्टर कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किये जायेंगे. प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निगरानी, सेम्पल की जांच आदि आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी.

कंटेनमेंट जोन में आवश्यक कार्यवाही के लिए अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व:-

ग्राम बाम्हनपाली एवं चिमटापानी के कंटेनमेंट जोन में आवश्यक कार्यवाही हेतु लगाये ड्यूटी के तहत कानून, पुलिस व्यवस्था, कंटेनमेंट जोन को सील करने एवं गश्त करने आवश्यक पुलिस व्यवस्था के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी घरघोड़ा अशोक कुमार मारबल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)धरमजयगढ़ सुशील नायक को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. इसी तरह केवल एक प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग के लिए उप अभियंता, लोक निर्माण विभाग, घरघोड़ा जगनप्रसाद खुंटे, कंटेनमेंट जोन में सेनेटाईजेशन व्यवस्था के लिए सचिव ग्राम पंचायत चिमटापानी बचन पटेल, घरों का एक्टिव सर्विलांस स्वास्थ्य टीम के एसओपी अनुसार दवा, मास्क, पीपीई इत्यादि उपलब्ध कराने एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी घरघोड़ा डॉ.एस.आर.पैकरा, उपरोक्त दर्शित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत घरघोड़ा सी.एल.सिदार तथा प्र.तहसीलदार घरघोड़ा हितेश कुमार साहू तथा कंटेनमेंट जोन में आरोग्य सेतु एप्प का शत-प्रतिशत कवरेज के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा के.पी.पटेल को दायित्व सौपा गया है.

Scroll to Top