शेयर करें...
कोरबा/ ग्राम पंचायत नकटीखार भालूसटका में विवेक सिंह के घर वाले उस समय दहशत में आ गए जब उनके घर में अजगर के बच्चे दिखाई दिए. उन्होंने तत्काल बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इस बात की सूचना दी.

समय करीब 3 बजे के आस पास जितेंद्र सारथी अपने टीम के साथ उस व्यक्ति के घर पहुंचे. उस जगह का निरीक्षण किया और जिस जगह देखा गया था 1-2 घंटे के तक खुदाई के बाद अंडों के साथ 13 अजगर के बाचे लिपटे मिले.

कुछ और खुदाई करने पर मादा अजगर मिली जो कि बहुत गुस्से में थी, मादा अजगर लगातार बाइट करने की कोशिश कर रही थी. मादा अजगर आपने बच्चे की रक्षा के लिए पूरी ताकत लगा रही थी, बड़ी मशक्कत के बाद मादा अजगर के काबू में किया गया. फिर सभी को वनविभाग के टीम के साथ जंगल में रिलीज किया गया. तब जाकर परिवार और आस पास के लोगो ने राहत की सांस ली.
You must be logged in to post a comment.