UPSC 2019 का रिजल्ट हुआ जारी, भिलाई की सिमी ने हासिल किया 31 वां रैंक.. CM भूपेश ने दी बधाई..

शेयर करें...

रायपुर– संघ लोक सेवा आयोग ने (UPSC) सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट आज जारी किया है। जिसमें छत्तीसगढ़ से 6 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। जिनमें सिमी करण ने 31वां रैंक, उमेश प्रसाद गुप्ता ने 162वां रैंक, सूथान ने 209वां रैंक, आयुष खरे ने 267वां रैंक, जितेंद्र कुमार यादव ने 331वां रैंक और योगेश कुमार पटेल ने 434वां रैंक हासिल किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

इस बार UPSC में छत्तीसगढ़ से चयनित हुए छात्र-छात्राओं में भिलाई की सिमी करण ने देश भर में 31वां स्थान हासिल किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को और उनके परिजनों को बधाई दी है।

Scroll to Top