मुंगेली का नया बाईपास बना हादसों का सड़क, दो मोटर साईकिलों में हुई जबरदस्त टक्कर, 2 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल, सड़क में नही लगाया गया है कोई सूचक बोर्ड..

शेयर करें...

मुंगेली/ यह पूरी घटना सिटी प्लानिंग के तहत निर्माण किये जा रहे नए बाईपास सड़क की है. जहां मानपुर के पास दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगो की मौत हो गयी. वही 2 बच्चे 1 महिला सहित बाइक सवार एक युवक घायल हो गए. जिन्हें उपचार हेतु 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस दौरान महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रेफर कर दिया.

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक ग्राम नेवासपुर निवासी छेदू डहरिया उम्र 65 वर्ष अपने नातिन और बच्चो को लेकर मुंगेली से अपने घर नेवासपुर की ओर जा रहा था. वही दूसरा बाइक सवार मृतक अपने चाचा के साथ उसके ससुराल से राखी छोड़कर रायपुर रोड से बाईपास रोड होते हुए चातरखार की ओर जा रहा था. तभी दोनों बाइक में जबदस्त भिड़ंत हो गयी. जिसमे नेवासपुर निवासी छेदू डहरिया की मौके पर ही मौत हो गयी वही दूसरे बाइक सवार युवक सहित अन्य को जिला अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान दूसरे बाइक सवार युवक की भी मौत हो गयी.

आपको बता दे कि घटना के कुछ घण्टो बाद ही उक्त घटना स्थल में ही एक और हादसा हो गया जिसमें दो बाइको की आपस मे टक्कर हो गयी. इस घटना में एक महिला घायल हो गयी. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. यहां यह बताना लाजमी होगा कि नए बाईपास सड़क में आये दिन हादसे होते रहते है. जिसमे राहगीरों को अपने जान से हाथ धोना पड़ रहा है.

बता दे कि नया बाईपास रोड बिलासपुर रोड में सत्या मरुती कार शोरूम के पास से चातरखार के पास कवर्धा रोड में जुड़ा हुआ है. इस बीच कई गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़के भी बायपास से होते हुए गुजरा है. वही उक्त घटनास्थल भी मुंगेली और नेवासपुर को जोड़ता है. लेकिन ऐसे स्थानों पर भी लापरवाह ठेकेदार द्वारा कोई भी सूचक बोर्ड या अन्य सूचनात्मक चिन्ह नही लगाया गया है.

वर्तमान में बाईपास सड़क रायपुर रोड से चातरखार कवर्धा रोड तक जोड़ती है और इस बीच निर्माण कार्य भी पूर्णता की ओर है. जिससे राहगीरों का आवागमन भी बढ़ गया है. वही इस बीच कही – कही सड़क निर्माण कार्य बाकी है लेकिन लापरवाह ठेकेदार द्वारा वहां भी सूचक बोर्ड लगाना जरूरी नही समझा गया है. यही वजह है कि बाईपास रोड में आय दिन सड़क हादसे होते रहते है.

आज सुबह हुए सड़क हादसे में भी कही न कही संबंधित ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है . ऐसे में आम राहगीरों की जान की सुरक्षा करते हुए जिला प्रशासन को इस हेतु ध्यान देते हुए संबंधित के खिलाफ कार्यवाई करने के साथ ही दुर्घटना जन्य क्षेत्र में सूचना बोर्ड या ब्रेकर निर्माण करवाने की जरूरत समझी जा रही है.

Scroll to Top