कोरोना अपडेट: प्रदेश में आज 178 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य होने के उपरांत 265 मरीजो को किया गया डिस्चार्ज, 3 की मौत, कुल मरीजो की संख्या 9800..

शेयर करें...

रायपुर / प्रदेश में कोरोना के आंकड़े भयावह होते जा रहे है. इसी कड़ी में आज 178 नए मरीज सामने आय है. इसके साथ ही 265 मरीजों को अस्पताल से स्वास्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है. जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में आज तीन कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है.
 
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 9800 है. इनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 2483 है. वहीं अब तक 7256 कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. जबकि आज तीन मौतों के साथ कुल 61 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
 

Join WhatsApp Group Click Here

 
आज सामने आए आंकड़ो में रायपुर से 66, दुर्ग से 32, जांजगीर से 27, जशपुर से 25, रायगढ़ से 15, कोरबा से 4, महासमुंद से 3, सूरजपुर व धमतरी से 2 और राजनांदगांव-कांकेर से 1-1 मरीज मिले हैं.


वही प्रदेश में आज कोरोना के तीन और लोगों की मौत हो गई. मंदिर हसौद निवासी 53 वर्षीय पुरुष को कनवल्सिव डिसआर्डर और दोनों फेफड़ों में निमोनिया था. उसे 31 जुलाई को मेकाहारा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था जिसकी उसी दिन मौत हो गई. मरीज का सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजा गया था जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.
 
वहीं रायपुर निवासी 37 साल के युवक को 2 हफ्ते से बुखार था. निमोनिया की शिकायत पर उसे 22 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था. वह कोरोना से भी संक्रमित पाया गया था. इलाज के दौरान उसकी हालात में सुधार नहीं हो सका और आज दोपहर उसकी मौत हो गई.


राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ निवासी 47 साल के व्यक्ति को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, निमोनिया और किडनी की समस्या थी. टेस्ट में उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद उसे 28 जुलाई को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन आज उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Scroll to Top