“एक रक्षासूत्र मास्क का” मुहिम का शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रो में दिखा व्यापक असर, राखी के साथ बहनों ने पहनाया मास्क, वहीं ग्रामीणों को सरपंचों ने भी बांटा…

शेयर करें...

रायगढ़// रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम “एक रक्षासूत्र मास्क का” देखते ही देखते महाअभियान बन गया और सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

रक्षाबंधन में राखी के साथ बहनों ने पहनाया मास्क..

लोगो को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए रायगढ़ पुलिस द्वारा इस महा अभियान चलाया गया जिसका असर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में भी देखने को मिला। एक ओर जहां बहनों ने भाई की कलाई में राखी बांधी वही दूसरी ओर रक्षा सूत्र के रूप में मास्क भी पहनाया। वही भाइयो ने भी बदले में मास्क भेट किया।

सरपंचों ने ग्रामीणों को बांटा मास्क..

पुलिस विभाग द्वारा चलाए गए इस जनजागरूकता में मुख्य कड़ी के रूप में ग्राम सरपंचों ने भी अपनी सहभागिता निभाई है। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत गोपालपुर की सरपंच हेमलता सोनू यादव द्वारा ग्रामीणों में 2000 मास्क वितरण किया साथ ही स्थानीय लोगो को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दिया गया।

सरिया थाना द्वारा बांटा गया मास्क…

रायगढ़ पुलिस की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा सक्रियता दिखाया गया। आज सरिया थाना प्रभारी अंजू कुमारी (प्रशिक्षु डीएसपी) द्वारा स्थानीय नागरिकों और पत्रकारों के साथ नगर और ग्रामीणों अंचलो में लगभग 40000 मास्क वितरित किया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण कार्य मे पुलिस विभाग द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय पहल है और इसी मेहनत का फल है कि इस मुहिम ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज इसे दर्ज किया गया।

Scroll to Top