सिंघाली भूमिगत खदान का ऊपरी हिस्सा धंसा, क्षेत्रवासियों में दहशत

शेयर करें...

कोरबा/ कटघोरा क्षेत्र में संचालित एसईसीएल की ढेलवाडीह सिंघाली परियोजना की भूमिगत खदान का ऊपरी हिस्सा आज एकाएक धंस गया. जिस वक्त यह घटना हुई, संयोग से वहां कोई नहीं था लेकिन जब इस धंसान की खबर आम हुई तो इसे करीब से देखने लोग पहुंचने लगे. जमीन के नीचे से कोयला निकाला जा चुका है और भूमिगत खदान के ऊपर लोग निवासरत हैं जिनमें इस तरह की घटना के बाद भय व्याप्त है.

Join WhatsApp Group Click Here

याद रहे कुछ वर्ष पूर्व ग्राम सुराकछार में भी इसी तरह भू धंसान की घटना हुई थी जिसकी वजह भूमिगत खदान में कोयला खोदने के बाद रिक्त स्थान पर डीपिलरिंग में लापरवाही की बातें सामने आई थी. यह मुद्दा आज भी यथावत है. फिलहाल ढेलवाडीह सिंघाली मैदान में भू धंसान की खबर पर एसईसीएल के अधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच रहे हैं.

Scroll to Top