शेयर करें...
सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथियों ने एक बार फिर उत्पात मचाते हुए 2 ग्रामीणों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है. जिस वक्त यह वारदात हुई, दोनों ग्रामीण जंगल में लकड़ी लेने गए हुए थे. लकड़ी लेकर लौटते समय हाथियों ने दोनों को रौंदकर शव झत-विझत कर दिया. जिससे दोनों ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया.
पूरा मामला सोमवार शाम प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बंशीपुर की है. मरने वाले ग्रामीणों में बंशीपुर निवासी चेतन 55 वर्षीय, कोरन्धा निवासी सीता 50 वर्षीय शामिल है. घटना के बाद वन विभाग की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में रोष का माहौल है. वहीं विभाग मामले की जांच कर रहा है.
बता दें कि इससे पहले राजधानी रायपुर के समीप आरंग क्षेत्र में दो हाथियों ने घुसकर तांडव मचाया था. दोनों हाथी इतने आक्रोशित थे कि हाइवे होते हुए बस्ती में जा घुसे. जहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ग्रामीण चीखते हुए इधर से उधर भागने लगे. इसी दौरान एक दिव्यांग युवती को हल्की चोटें आई थी.
Owner/Publisher/Editor