शेयर करें...
रायपुर/ कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन के बीच आखिरकार राजस्थान के कोटा में फंसे 2247 छात्र-छात्राएं वापस छत्तीसगढ़ लौट ही आए. ये छात्र 97 बसों में सवार होकर मंगलवार सुबह राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उन्हें पुलिस सुरक्षा और डॉक्टरों की टीम मौजूदगी में व्यवस्थित ढंग से उतरवाया गया. जिसके बाद कॉम्बो रैपिड किट के माध्यम से छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया,
अपने प्रदेश लौटने के बाद सभी छात्रों ने छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया.
राज्य में पहुंचे छात्रों में से बच्चे रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर चम्पा, कांकेर समेत अलग-अलग जिले के छात्र शामिल है. इन बच्चों को प्रदेश के सात अलग अलग स्थानों पर क्वारेंटाइन सेंटर बनाकर आगामी 14 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाना है
आइसोलेशन सेंटर में बच्चों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया. उन्हें सीधे घर जाने और परिजनों से मुलाकात की अनुमति नहीं होगी. सभी के रहने और खाने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है. इसके साथ ही कॉम्बो रैपिड किट से कोरोना टेस्ट करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. सेंटरों में पुलिस सुरक्षा और डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी.
Owner/Publisher/Editor