क्या है राजधानी 24 न्यूज़
राजधानी 24 न्यूज़ को छत्तीसगढ़ के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से समाज के शोषित, वंचित, गरीब, पिछड़े लोगों के साथ किसान, व्यापारी, प्रतिनिधि, प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
जरुरत
आज देश के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा सहित रोजगार का नितांत अभाव बना हुआ है जिसकों देखते हुए सबसे पहले यह जानना होगा की आखिर आजादी के 70 वर्षों बाद तक ऐसी स्थिति का सामना क्यों करना पड़ रहा है, इसमें जो निष्कर्ष सामने आया है, उसमे मिला है की सरकारों द्वारा पिछले वर्षों से क्षेत्र के समग्र एवं समेकित विकास के लिए ऐसा नहीं है कि काम नहीं किया गया है सरकार द्वारा बहुत सी महत्वाकांक्षी योजनाए बनाई गईं, लेकिन स्थानीय जिम्मेदार एवं कार्यदायी संस्था और विभागों द्वारा सभी योजनाओं में खानपूर्ति का काम किया गया जिसके वजह से योजना उद्देश्य की प्राप्ति नहीं कर पाया।
मिशन
राजधानी 24 न्यूज़ को छत्तीसगढ़ के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से समाज के शोषित, वंचित, गरीब, पिछड़े लोगों के साथ किसान, व्यापारी, प्रतिनिधि, प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा। द्वारा ग्रामपंचायतों से जुड़कर स्थानीय जरुरत के हिसाब से योजना बनाने के साथ मूलभूत आवश्यकताओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गांव की सही जानकारी को शासन -प्रशासन तक पंहुचाना है, जिसका उद्देश्य है की ग्राम स्वराज की अवधारणा को पूरा करने में ग्रामीणों का सहयोग एवं भागीदारी सरकार तक सुनिश्चित हो।
इसको देखते हुए टीम प्रतिनिधिमंडल द्वारा ऐसी योजनाएं तैयार की गई हैं जिसके शुरआत होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में जारी योजनाओं की शुरुआत एवं क्रियान्यवयन बेहतर तरीके से होने में गति मिलेगी।
Office Adress : New Raipur Bypass Road, Manpur, Mungeli, Chhattisgarh 495334
Email : rj24newscg@gmail.com
Mobile : +917024235555, +919111007775, +918770934885
Find us on Social Media :