सेल्समैन से दो युवकों ने शराब पीने के लिए मांगे पैसे, मना करने पर सेल्समेन को युवको ने जमकर पीटा..

शेयर करें...

बिलासपुर/ यह पूरा मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है. जहां शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर दो युवकों ने शराब दुकान के सेल्समैन का रास्ता रोक लिया और उसकी पिटाई की साथ ही मोबाइल भी तोड़ दिया. वही शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है.

Join WhatsApp Group Click Here

मस्तूरी के धुरवाकारी बाजार पारा निवासी गुलशन कुमार पिता देवचरण रात्रे मस्तूरी के सरकारी शराब दुकान का सेल्समैन है. मंगलवार की रात 9.40 बजे वह दुकान से अपने घर जा रहा था. इस दौरान करिया तालाब के पास दो व्यक्ति मिले. उन्होंने उसकी गाड़ी रोकी और शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगा. मना करने पर दोनों ने उसका मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी.

सुपरवाइजर को कुछ नहीं सूझा तो वह बचाव के लिए जोर-जोर से आवाज लगाने लगा. सुनकर सड़क की ओर से कुछ लोग दौड़े. लोगों को आते देखकर दोनों युवक अपनी बाइक सीजी 10 एएम 4573 छोड़कर वहां से भाग निकले शक्ति सिंह नाम के व्यक्ति ने उनकी बाइक की पहचान की और दोनों युवकों का नाम बताया. जिस पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.

Scroll to Top