मरवाही की जनता के लिए खुशखबरी, एसडीएम की पदस्थापना का आदेश हुआ जारी, लोगों को अब जरूरी कामो के लिये नहीं जाना पड़ेगा गौरेला

शेयर करें...

पेंड्रा/ मरवाही में SDM की पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं. मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है. अब तक लोगों को अपने जरुरी कामों के लिए 40 किलोमीटर का सफर तय कर गौरेला आना पड़ता था. लेकिन अब लोगों को इस परेशानी से निजात मिलेगी. उन्हें अपने काम के लिए अब 40 किलोमीटर दूर गौरेला नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि मरवाही में ही उनका काम होगा.

Join WhatsApp Group Click Here

मंत्री जय सिंह अग्रवाल के आदेश के बाद अब एक हफ्ते में एसडीएम मरवाही में बैठने लगेंगे. लोगों द्वारा लंबे वक्त से यहां एसडीएम की नियुक्ति की मांग की जा रही थी. बता दे कि ग्रामीणों को अपने काम के लिए 40 किमी का सफर तय कर गौरेला जाना पड़ता था. वही इस आदेश के बाद लोगों का वक्त और खर्च दोनों में ही बचत होगा.

Scroll to Top