शेयर करें...
बिलासपुर/ यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हॉस्टल की है. जहां शनिवार रात शासकीय कन्या छात्रावास में 2 युवक अनधिकृत रूप से घुस गए जिसमे से एक को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रावास में शनिवार देर रात 2 युवकों ने दीवार फांदकर प्रवेश किया, हलचल होने पर वहा पदस्थ महिला चपरासी ने जब आवाज लगाया तो, दोनो युवक उसकी तरफ बढ़े और हाथ पकड़ लिया, आवाज होने पर दोनो वहा से भागे लेकिन एक युवक पकड़े जाने के डर से पानी की टंकी में जा छुपा जिसे सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पकड़ा गया आरोपी रवि यादव रपटा चौक के पास रहता है जो अपने दोस्त चिकली पंडा के साथ छात्रावास में घुसा था.
फरार आरोपी चीकली पंडा आदतन अपराधी है, पकडे गये आरोपी रवि यादव ने बताया कि चिकली पंडा किसी से मिलने वहा गया था, इस दौरान चपरासी ने उन्हें देख लिया और वह पकड़ा गया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा. बहरहाल सिविल लाइन पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. पुलिस ने मामले में रात्रि गृह अतिचार और छेड़खानी का मामला दर्ज किया है.
You must be logged in to post a comment.