शेयर करें...
कोरबा// राताखार निवासी संतोष साहू की लाश पुलिस ने 48 घंटे बाद एसडीआरएफ की मदद से दर्री बराॅज से बरामद कर लिया है। 5 जुलाई को आत्महत्या के ईरादे से संतोष साहू ने नशे की हालत में दर्री बराॅज में छलांग लगा दी थी। लोगों की सूचना पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरु की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। 6 सदस्यीय दल ने संतोष की तलाश शुरु की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। लगातार खोजबीन के बाद मंगलवार की सुबह संतोष का शव बरामद हो गया।

बताया जा रहा है, कि मृतक की लाश वहीं से बरामद की गई है जहां उसने छलांग लगाई थी। पहले शक था, कि संतोष का शव पानी में बह गया होगा या फिर गहराईयों में समा गया होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खोजबीन के दौरान लाश खुद ही पानी की सतह पर आ गई। लाश की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है। जहाँ से उसने छलांग लगाई थी वहाँ का पानी 30 फ़ीट गहरा था। बारिश की वजह से पानी का लेबल एक मीटर और बढ़ गया है।
You must be logged in to post a comment.