थाने से लगे एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास, पुलिसिया भय से बेखौफ आरोपियो के तलाश में जुटी पुलिस..

शेयर करें...

लोरमी/ यह पूरा मामला मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक की है जहां शहर में थाने के पास ही स्थित एटीएम में अज्ञात आरोपियो ने एटीएम सीसीटीवी कैमरा में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है.
एक ओर जहां जिले में धारा 144 लागू है, बावजूद इसके चोरों द्वारा पुलिस को चुनौती देते हुए एटीएम से रकम चुराने के उद्देश्य से बीच शहर थाने के समीप ही ताबड़तोड़ तोड़फोड़ की है.

Join WhatsApp Group Click Here

वही इस घटना के बाद चोर गिरोह को एटीएम से पैसा चुराने में सफलता मिली या नही इसकी पुष्टि बैंक अधिकारियों द्वारा पड़ताल के बाद की जायगी. रात के अंधेरे में व शहर के बीच हुए इस वारदात के के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठना स्वाभाविक है. ऐसा माना जा रहा है कि लंबे समय से पुलिस पेट्रोलिंग, गश्त नही होने के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद है.

जानकारी के मुताबिक यह वारदात शनिवार और रविवार की दरमियानी रात लगभग 2.30 बजे की है. जहां स्टेट बैंक के एटीएम में आरोपियो ने तोड़फोड़ करते चोरी का प्रयास किया है. बहरहाल आरोपियो का कोई सुराग फौरी तौर पर नही पता लगाया जा सका है. वही घटना की जानकारी लगने के बाद लोरमी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कादिर खान,नगर निरीक्षक नेल्सन कुजूर व पुलिस टीम मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गये है. घटना में यह भी माना जा रहा है कि इससे पहले बदमाशों ने एटीएम की रैकी की होगी तथा उन्हें इस बात की जानकारी थी कि इस बैंक एटीएम में कोई भी सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहता है. बहरहाल लोरमी पुलिस बदमाशों की सूची तैयार कर पूछताछ में जुट गई है.

जिले में सहित एसबीआई के किसी भी एटीएम में नही रहते सुरक्षागार्ड

यहां यह बताना लाजमी होगा कि यह घटना कही न कही प्रबंधन की उदासीन रवैये के चलते हुआ है क्योकि लोरमी सही पूरे जिले में स्थित किसी भी एटीएम मशीन में सुरक्षा गार्ड नही है.बता दे कि लोरमी के इस एटीएम में भी सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किया गया था. पुलिस की पेट्रोलिंग गश्त के अभाव व सुरक्षा गार्ड नही रहने के चलते शातिर चोरो ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Scroll to Top