शेयर करें...
बिलासपुर/ सकरी के क्वारेंटाइन सेंटर से 25 साल की महिला अपने पति व दो बच्चों को छोड़कर 19 साल के देवर के साथ भाग गई. इसकी भनक सेंटर में तैनात लोगों को भी नहीं हुई. एफआईआर के बाद पुलिस उनकी खोजबीन में जुट गई है.
पूरा मामला सकरी स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला क्वारेंटाइन सेंटर की है. जहां ग्राम सैदा के आदिवासी परिवार सहित गांव के 18 मजदूर लखनऊ ईंट भट्ठे में काम करने गए थे. यहां सभी कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में फंस गए थे. 21 जून को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उनकी वापसी हुई और सभी काे गांव ले जाने से पहले क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
इस दौरान 28 जून की रात को महिला अपने पति व दो साल की दुधमुंही व तीन साल की बेटी को छोड़कर अपने 19 साल के चचेरे देवर के साथ भाग गई. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 188, 279, 270 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है.