रायगढ़: पढ़ई तुंहर दुआर का केबल टीवी से अध्यापन का पहला सप्ताह रहा सफल, कलेक्टर भीम सिंह की पहल पर चल रहा है कक्षा का सीधा प्रसारण..

शेयर करें...

रायगढ़/ कोरोना संकट काल के समय बच्चे पढ़ाई के क्षेत्र सें वंचित न रहे और उन्हें अपने घरों पर ही शिक्षा मिले ताकि वे पढ़ाई के क्षेत्र वे आगे बढ़े इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने स्थानीय केबल हर्ष चैनल के माध्यम से लाइव क्लास की शुरूआत की. ज्ञात हो कि लाईव क्लास का प्रथम सप्ताह सफल व उपयोगी रहा. लाइव क्लास ले रहे शिक्षकों का एक बैच संपन्न हुआ.

Join WhatsApp Group Click Here

दुर्गा कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में हर्ष चैनल के माध्यम से कक्षा 5 वीं से 12 वीं तक विभिन्न विषयों और कक्षाओं का सुव्यवस्थित समय चक्र बना कर लाइव क्लासेस के माध्यम से शिक्षा का अलख जगा रहे, प्रतिभाशाली व उत्साही शिक्षकों के अतुल्य सहयोग से यह अभिनव प्रयास निश्चित रूप से इस कठिन दौर में संजीवनी साबित हो रहा है. कलेक्टर भीम सिंह की पहल पर शुरू हुआ यह विशेष व अभिनव संकल्पना आगामी सप्ताह में अधिक से अधिक छात्रों तक पहुंचते हुए उन्हें शिक्षा की धारा से जोड़ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.

Scroll to Top