शेयर करें...
रायगढ़/ शिक्षा सत्र 2020-21 में शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत अशासकीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी/के.जी.01/पहली कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश लेकर कक्षा 8 वीं तक नि:शुल्क शिक्षा हेतु प्रत्येक विद्यालय में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित है. इन सीटों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, 40 प्रतिशत दिव्यांग, एच.आई.व्ही.पाजीटिव, गरीबी रेखा के नीचे परिवार के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा.
Join WhatsApp Group
Click Here
प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन http://eduportal.cg.nic.in/rte/ में किया जा सकता है. इस हेतु पोर्टल वर्तमान में खुला हुआ है. आवेदन के पश्चात आवश्यक दस्तावेज नोडल अधिकारी (विद्यालय क्षेत्र के शासकीय हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूल प्राचार्य)के कार्यालय में जमा करना होगा. ऑनलाईन आवेदन लोक सेवा केन्द्र में किये जा सकते है.
Owner/Publisher/Editor