रायगढ़ के एक और अवैध हुक्का बार पर हुई कार्यवाही, चक्रधरनगर स्थित रोयल हवेली कैफे के संचालक पर दर्ज हुआ एफ.आई.आर..

शेयर करें...

रायगढ़// थाना चक्रधरनगर में पदस्थ उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा दिनांक 23.06.2020 के शाम मुखबिर सूचना पर बोईरदादर रोड स्थित स्वास्तिक किराना दुकान के प्रथम तल में संचालित रोयल हवेली कैफे में दबिश दिया गया, जहां कैफे मालिक कैलाश मेहानी ग्राहकों को बैठाकर नाश्ता कराते हुए हुक्का पिलाते पाया गया, पुलिस को देखकर ग्राहक भीड़ का फायदा उठाकर भाग गए ।

Join WhatsApp Group Click Here

कैफे से 3 नग हुक्का पाट मय पाईप तथा अलग अलग ब्रांड के कुल 40 पैकेट हुक्का फ्लेवर व विभिन्न ब्रांड के सिगरेट 34 पैकेट कुल जुमला कीमती 11,300 रूपये का जप्त कर कैफे के संचालक कैलाश मेहानी पिता प्रीतम मेहानी उम्र 29 साल निवासी मालीपारा बोईरदादर थाना चक्रधरनगर रायगढ को चक्रधरनगर पुलिस पकड़कर थाने लायी । आरोपी के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में अप.क्र. 161/2020 धारा 188, 269, 270 भादवि. व 21 कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।

Scroll to Top