शेयर करें...
रायपुर// राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। यहां गुरूवार की शाम दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर सरेराह जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद युवक अपनी जान बचाने के लिए शहर की सड़कों पर भागता रहा, लेकिन उसे कोई मदद नही मिल पाई और बेबस युवक ने सड़क पर दम तोड़ दिया। रायपुर में दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद जहां आम लोगों में खौफ है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना ने हाल ही में लागू की गई पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये है।
जानकारी के मुताबिक हत्या की ये वारदात गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की शाम इस क्षेत्र में रहने वाले दुर्गेश साहू नामक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने एकाएक चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमला इतना अचानक और हिंसक था कि दुर्गेश को संभलने तक का मौका नहीं मिल सका। बदमाश बेखौफ होकर उस पर वार करते रहे। जिससे गंभीर रूप से घायल दुर्गेश अपनी जान बचाने के लिए हमलावरों से बचकर भागने लगा।
वह गुढ़ियारी से निकलकर आजाद चौक थाना क्षेत्र के हाथी चौक पटरी के पास तक पहुँचा था। लेकिन समय पर मदद नही मिलने और अत्यधिक खून बहने के कारण वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया और उसकी मौत हो गयी। उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुँची और घायल युवक को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आजाद चौक थाना पुलिस ने मर्ग कायम मामले की जांच शुरू कर दी है।
CCTV खंगाल रही पुलिस
रायपुर में दिनदहाड़े घटित मर्डर की वारदात के बाद पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रही हैं। फिलहाल हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच कर वारदात से जुड़े कड़ियों को पिरोकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
कमिश्नरी प्रणाली पर उठे सवाल
राजधानी में दिनदहाड़े हुआ यह मर्डर इसलिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि रायपुर में हाल ही में पुलिस कमिश्नरेट लागू किया गया है। शहर को तीन जोन में बांटकर बड़े पुलिस अधिकारी खुद सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। बदमाशों की परेड कराई जा रही है। लेकिन सुरक्षा के पुख्ता दावों के बीच दिनदहाड़े घटित यह वारदात और अपराधियों के बुलंद हौसल पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाता है।


