शेयर करें...
सारंगढ़–बिलाईगढ़// तहसील सरिया के ग्राम पंचायत नौघटा में ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को भव्य और रोमांचक समापन हुआ। 18 जनवरी से शुरू हुआ यह टूर्नामेंट 29 जनवरी को अटल बिहारी वाजपेयी खेल मैदान में फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त हुआ, जिसमें दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली।

इस आयोजन का नेतृत्व ग्राम पंचायत नौघटा की सरपंच संगीता विरेंद्र पटेल के प्रतिनिधित्व में किया गया। पूरे आयोजन में सरपंच, उपसरपंच, सभी पंच, ग्रामवासी और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। फाइनल मैच को लेकर गांव में सुबह से ही उत्साह का माहौल बना रहा।
फाइनल मुकाबले के बाद घोषित परिणाम में भुइयापाली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। बुनगा की टीम दूसरे स्थान पर रही, जबकि घुटकूपाली को तीसरा और जेपी बोंदा को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। मैच के दौरान खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक तालियों से उत्साह बढ़ाते नजर आए।
प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक नकद पुरस्कार दिए गए। प्रथम पुरस्कार के रूप में 33,333 रुपये सरपंच संगीता विरेंद्र पटेल की ओर से प्रदान किए गए। द्वितीय पुरस्कार 15,555 रुपये गजपति डनसेना पूर्व सरपंच और जितराम पटेल की ओर से दिया गया। तृतीय पुरस्कार 7,777 रुपये सूरत साहू द्वारा और चतुर्थ पुरस्कार 3,333 रुपये पूजा संतोष चौहान बीडीसी की ओर से प्रदान किया गया।
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में नौघटा गांव की एनसीसी क्रिकेट क्लब समिति का अहम योगदान रहा। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन मिलता है और गांव में आपसी भाईचारा भी मजबूत होता है। टूर्नामेंट के समापन के साथ ही खिलाड़ियों और आयोजकों को ग्रामीणों ने जोरदार तालियों के साथ सम्मानित किया।



You must be logged in to post a comment.