शेयर करें...
मुंगेली।
पथरिया विकासखंड के ग्राम मच्हा निवासी वीर शहीद स्वर्गीय श्री छत्रधारी जांगड़े के उस्लापुर उसलापुर स्थित निवास पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती चुलेश जांगड़े से सम्मानपूर्वक भेंट कर उन्हें आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस सम्मान समारोह, मुंगेली में सादर आमंत्रित किया गया।
इस श्रद्धांजलि एवं आमंत्रण कार्यक्रम में सरगांव थाना की महत्वपूर्ण भूमिका रही। थाना प्रभारी संतोष शर्मा के मार्गदर्शन में तथा एएसआई अजय चौरसिया सहित सरगांव थाना स्टाफ की उपस्थिति में शहीद को नमन किया गया। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहीद के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
कार्यक्रम के दौरान शहीद छत्रधारी जांगड़े के राष्ट्र के प्रति साहस, कर्तव्यनिष्ठा एवं अदम्य योगदान को याद करते हुए कहा गया कि शहीदों का सम्मान और उनके परिजनों का आदर करना समाज और राष्ट्र का नैतिक दायित्व है। उपस्थित जनों ने शहीद परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए देशभक्ति की भावना को और सशक्त बनाने का संदेश दिया।


