गणतंत्र दिवस पर आत्मानंद स्कूल पोड़ी में वीर शहीदों को किया गया याद

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा पाली/ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल, पोंडी में 26 जनवरी की सुबह विद्यालय प्रांगण में गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में क्षेत्र के वीर बलिदानियों—बलिदानी मंगल भवन सिंह एवं बलिदानी आदित्य शरण प्रताप सिंह को याद किया गया और उन्हें भावपूर्ण नमन किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कौशल नेटी , जनपद सदस्य क्यूम बेग, होरी लाल बियार,पाली थाना एसआई तरुण जायसवाल विपिन कौशिक, उपस्थित रहे। भास्कर लाल कश्यप, नीलकुमार सिंह, बाबूलाल कश्यप, सहदेव कश्यप, प्रमोद कश्यप, मुन्नी बाई (वकील), श्रीमती अनीता तंबोली, सुशील कश्यप, कुलदीप राजपूत, रामकुमार कश्यप तथा विजय क्षत्रिय उपस्थित होकर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बच्चों द्वारा देशप्रेमी गीतों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया गया।प्राचार्य के.एस. मरावी, श्रीमती राखी जायसवाल, पी.के. कौशिक एवं सम्पूर्ण स्कूल स्टाफ ने आगंतुकों का स्वागत किया।

Scroll to Top