द रेडिएंट पब्लिक स्कूल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा पाली/नगर पंचायत पाली स्थित द रेडिएंट पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों में राष्ट्रप्रेम की भावना देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं सरस्वती स्तुति से हुई, इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने स्पीच, ग्रुप डांस एवं नाटक की मनमोहक प्रस्तुति दी.

बच्चों की संविधान, लोकतंत्र, देशभक्ति एवं भारतीय संस्कृति जैसे विषयों पर रचनात्मकता प्रस्तुति से उपस्थित अभिभावक एवं अतिथियों का मन मंत्रमुग्ध कर देने वाला था. स्कूल प्रबंधन ने शुभकामनाओं के साथ छात्रों से एक जिम्मेदार, जागरूक और अनुशासित नागरिक बनने का आह्वान किया।कार्यक्रम में श्री उमेश चंद्रा, पार्षद (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष) एवं श्री हरीश वंदानी (वरिष्ठ अधिवक्ता) द्वारा बच्चों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर विद्यालय की गरिमामयी आयोजन को बधाई दी.इस अवसर में विधालय के शिक्षक आस्था, साक्षी, उमा, पूजा, नीलू, अंजलि, प्रतिभा, नंदनी, नंदा, ममता, पूर्णिमा, शाहीन, शिवांगी, कविता, सूरज एवं नॉन टीचिंग स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा. कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के बाद राष्ट्रगान के साथ हुआ.

Scroll to Top