शेयर करें...
रायपुर// डिजिटल युग में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अहम पहल की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के 8 जिलों में स्थापित किए गए नए साइबर पुलिस थानों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न जिलों में नवनिर्मित थाना भवन, कार्यालय भवन, ट्रांजिट हॉस्टल और आवासीय भवनों सहित कुल 25 भवनों का भी लोकार्पण किया।
जिन जिलों में नए साइबर पुलिस थाने शुरू किए गए हैं, उनमें जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, धमतरी और महासमुंद शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि साइबर अपराध अब केवल तकनीकी चुनौती नहीं रह गया है, बल्कि यह कानून-व्यवस्था, आर्थिक सुरक्षा और आम नागरिकों के विश्वास से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा बन चुका है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज के दौर में ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी, निवेश के झांसे में फंसाकर पैसे ऐंठना, साइबर ब्लैकमेलिंग, ऑनलाइन सट्टा, फर्जी जॉब ऑफर और सोशल मीडिया के दुरुपयोग जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे अपराधों से निपटने के लिए विशेष साइबर पुलिस थानों की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उन्होंने विश्वास जताया कि नए साइबर थानों की स्थापना से छत्तीसगढ़ को साइबर अपराध मुक्त राज्य बनाने की दिशा में मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार साइबर अपराधों की जांच और शिकायतों के निराकरण में तेजी लाने के लिए आधुनिक तकनीकी संसाधनों से लैस साइबर विशेषज्ञों और प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की तैनाती कर रही है। इन थानों में मोबाइल फोरेंसिक, डिजिटल साक्ष्यों का वैज्ञानिक संकलन, डेटा विश्लेषण और तकनीकी जांच की उन्नत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके साथ ही अंतर्राज्यीय और विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम के लिए लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए साइबर अवेयरनेस कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं, ताकि लोग ऑनलाइन ठगी और डिजिटल अपराधों से खुद को सुरक्षित रख सकें।
साइबर पुलिस थानों के अलावा मुख्यमंत्री ने बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, महासमुंद, धमतरी, रायपुर, बस्तर, बीजापुर, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में नवनिर्मित थाना भवन, कार्यालय भवन, ट्रांजिट हॉस्टल और आवासीय भवनों का भी वर्चुअल उद्घाटन किया। कुल मिलाकर 25 भवनों का लोकार्पण राज्य की पुलिस और प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


