सामाजिक एकता से ही बनेगा समाज मजबूत पोषण यादव

शेयर करें...

सरगांव।
छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज की मासिक बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन नगर पंचायत सरगांव में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सभापति के रूप में वरिष्ठ समाज प्रमुख परदेशी राम यादव एवं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल सरगांव अध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि पोषण यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जवाहर यादव ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ यादव कुल के आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर समाज की ओर से सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि पोषण यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि “सामाजिक एकता ही समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। जातिगत भेदभाव को त्यागकर हमें शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास जैसे सामाजिक उद्देश्यों के लिए संगठित होकर कार्य करना चाहिए।” उन्होंने सरगांव में यादव समाज भवन के विस्तार हेतु सहयोग राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया तथा युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष जवाहर यादव, तेरस यादव, रूपेश यादव एवं ललित यादव ने भी संबोधित करते हुए समाज की एकजुटता, संगठन की मजबूती और सामाजिक उत्थान पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर सुशील यादव, मनोज यादव (पार्षद), कोषाध्यक्ष पुनाऊ यादव, उपाध्यक्ष शिव शंकर यादव, संरक्षक पंचू राम यादव, तेरस यादव सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश प्रवक्ता ललित यादव ने किया।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top