शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के दानसरा में महतारी वंदन योजना के पैसे से नारी शक्ति द्वारा राम मंदिर का निर्माण कार्य अब कुंभ तक हो चुका है जिसका की राम मंदिर निर्माण महिला समिति द्वारा कुंभ भराई के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार किया जा रहा था। जिसका मुहूर्त अचला सप्तमी, नर्मदा जयंती 25 दिसंबर रविवार को निकला है।जिसके लिए सभी समिति सदस्यों और दानसरा ग्राम वासियों द्वारा आम जन को आमंत्रित किया जा रहा है कि जन सैलाब के द्वारा कुंभ भराई में दान कर पुण्य के भागी बने।

कुंभ भरने से मिलता है पुण्य लाभ
जहां भी मंदिर निर्माण होता है उस मंदिर के कुंभ में धन धान्य, राशि, सोने, चांदी , जवाहरात, रत्न आदि अपने सामर्थ्य अनुसार सभी भक्तों द्वारा दान कर कुंभ को भरा जाता है, दान पुण्य के इस महान कार्य से भक्तों को विशेष पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है, जिले और अन्य सभी से निवेदन किया जाता है कि आगामी 25 तारीख को दानसरा पहुंचे और इस पुण्य कार्य के भागी बने ।



You must be logged in to post a comment.