शेयर करें...
रायगढ़// एनटीपीसी लारा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 7वीं नेशनल क्वांन-की-डो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में एनटीपीसी लारा के खिलाड़ियों ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 7 ब्रोंज मेडल अपने नाम किए।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 16 से 18 जनवरी तक जम्मू के इंडोर स्टेडियम में आयोजित की गई। चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू-कश्मीर क्वांन-की-डो संघ और क्वांन-की-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था। प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से 1100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ राज्य से 85 खिलाड़ी शामिल हुए, जिनमें एनटीपीसी लारा के 11 खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में उतरे।
खिलाड़ियों ने फूल कांटेक्ट, सेमी कांटेक्ट फाइट, क्वांनस और वेपन (हथियार) इवेंट्स में दमदार प्रदर्शन किया। शानदार खेल का नतीजा यह रहा कि टीम ने कुल 9 मेडल हासिल किए। गोल्ड मेडल श्रीजा चौरसिया ने जीता, जबकि सिल्वर मेडल नकुल सुशील बोरखडे के नाम रहा। ब्रोंज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में आदिदेव, आकृति देवांगन, शाहजेब हुसैन, अर्शी के.आर., ईलमा नाज, रहनुमा नाज और शांभवी सिंह शामिल हैं।
एनटीपीसी लारा के कोच और सीडीएस एम.ए.ए के संयुक्त सचिव रोहित कुमार ने बताया कि यह चैंपियनशिप आसान नहीं थी और मुकाबले बेहद कड़े थे। उन्होंने कहा कि बड़े मंच पर खेलते समय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास डगमगाना स्वाभाविक है, लेकिन जो खिलाड़ी अपनी मेहनत और आत्मविश्वास पर भरोसा रखते हैं, वही सफलता हासिल करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पंख से नहीं, हौसलों से उड़ान होती है।
इस उपलब्धि पर एनटीपीसी लारा स्पोर्ट्स काउंसिल के सभी सदस्यों और अभिभावकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



You must be logged in to post a comment.