शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पहली बार सभी जिलों में मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्त की है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने AICC महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की मंजूरी के बाद यह लिस्ट जारी की है।
पार्टी ने कुल 1,370 मंडल अध्यक्षों को जिलेवार नियुक्त किया है। पार्टी का कहना है कि इससे जिला स्तर पर संगठन मजबूत होगा। इस कदम से कांग्रेस ने भाजपा की तरह मंडल स्तर पर अपने ढांचे को भी मज़बूत कर लिया है। पार्टी के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि पार्टी ने मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की सूची जारी की है। प्रत्येक मंडल कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को अपने जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि आने वाले चुनावों में कांग्रेस संगठन और अधिक मजबूत और सक्रिय भूमिका निभा सके।
कुल मंडल अध्यक्षों की संख्या: 1,370, दुर्ग शहर-10, राजनांदगांव-10, बालोद-41, बलौदाबाजार-56, कवर्धा-27, खैरागढ़-28, कोरबा शहर-12, कोरिया-18, महासमुंद-45, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-26, मोहला-मानपुर-16, मुंगेली-34, नारायणपुर-15, रायगढ़ शहर-11, रायगढ़ ग्रामीण- 39, रायपुर शहर-42, रायपुर ग्रामीण-45, राजनांदगांव ग्रामीण-37, सक्ती-37, सुकमा-17, सुरजपुर-72, सरगुजा-59, बस्तर ग्रामीण-50, बेमेतरा-47, भिलाई-27, बीजापुर-25, बिलासपुर-13, बिलासपुर ग्रामीण-55, दंतेवाड़ा-28, धमतरी-47, दुर्ग ग्रामीण-37, गरियाबंद-44, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-25, जगदलपुर-18, जांजगीर-चांपा-51, जशपुर-78, कांकेर-41, कोंडागांव-45 सहित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में भी 42 मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की गई है।


