कर्तव्यपथ पर अमर हुए जांबाज अधिकारी: जरहागांव TI नंदलाल पैकरा का सड़क हादसे में वीरगति

शेयर करें...

मुंगेली।
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के लिए यह दिन अत्यंत शोक और पीड़ा लेकर आया, जब जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा का आधिकारिक कर्तव्य निर्वहन के दौरान सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। वे एक लापता व्यक्ति की तलाश के सिलसिले में राजस्थान प्रवास पर थे, इसी दौरान यह हृदयविदारक हादसा घटित हुआ।
कर्तव्य के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण का परिचय देते हुए वे अंतिम क्षण तक अपने दायित्व पर डटे रहे। उनके आकस्मिक निधन से न केवल पुलिस महकमा, बल्कि पूरा जिला स्तब्ध और शोकाकुल है। विभाग ने एक ऐसे जांबाज अधिकारी को खो दिया है, जो ईमानदारी, अनुशासन और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे।
इस दुखद समाचार से परिवार पर गहरा आघात पहुंचा है। परिजन शोक में डूबे हैं, वहीं सहकर्मी, मित्रगण और क्षेत्रवासी उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है।
कर्तव्यनिष्ठा, साहस और मानवता की मिसाल रहे नंदलाल पैकरा को पुलिस विभाग सदैव एक कर्मठ और समर्पित योद्धा के रूप में स्मरण करेगा। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, उनकी स्मृति सदैव अमर रहेगी।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top