धान खरीदी के लिए दो सप्ताह शेष : एसआईआर में दावा- आपत्ति की अंतिम तिथि 22 जनवरी, कलेक्टर ने एसआईआर और धान खरीदी के संबंध में लो प्रेसवार्ता..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने एसआईआर और धान खरीदी के अंतिम चरण में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस के साथ बैठक किया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश साहू, पीआरओ और मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Join WhatsApp Group Click Here

भारत निर्वाचन आयोग के एसआईआर प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन में दावा आपत्ति के अंतिम चरण में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ कन्नौजे ने मीडिया को जिले में संपादित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की जानकारी दी कि सीईओ छत्तीसगढ़ की वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in एवं जिले की वेबसाइट https://sarangarh-bilaigarh.cg.gov.in/ पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन में सूची प्रदर्शित की गई है। दावा एवं आपत्ति अवधि 22 जनवरी 2026 के दौरान पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा अपात्र नाम कटाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जो युवा वोटर 1 जनवरी 2026 को या उससे पहले 18 साल के हो गए हैं या 1 अक्टूबर 2026 तक हो जाएंगे, उन्हें फार्म-6 में घोषणा पत्र के साथ आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सभी योग्य युवा वोटरों के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के लिए पूरे राज्य में विशेष शिविर लगाए जाएंगे।

इसी प्रकार धान खरीदी के संबंध में कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों को कहा कि 31 जनवरी 2026 तक धान खरीदी की जाएगी। जिले की उड़नदस्ता टीम लगातार अवैध धान भंडारण, परिवहन पर रोकथाम के लिए कार्य कर रही है। लगातार कामयाबी मिल रही है। वहीं वन अधिकार पट्टा के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि एक ही खसरा के राजस्व और वन अधिकार पट्टा होने पर केवल राजस्व रिकार्ड से धान खरीदी की जाएगी। वहीं केवल किसी खसरा का सिर्फ वन अधिकार पट्टा होगा तो उससे भी खरीदी होगा। कलेक्टर ने जानकारी दी कि लापरवाही पर भेड़वन, सरसीवा के समिति प्रबंधक को वित्तीय प्रभार से हटाया गया है वहीं कपरतुंगा के समिति प्रबंधक को हटाया गया है।

Scroll to Top