शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़ // जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में पुलिस का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। बरमकेला, सरिया और डोंगरीपाली पुलिस की सख्त कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में सरिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लक्जरी कार से गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई सरिया थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में की गई, जिसमें करीब 1 क्विंटल गांजा जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार जब्त गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर मध्य प्रदेश की ओर जा रहा था। सरिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस ने एक लक्जरी कार को रोका। तलाशी के दौरान कार के भीतर बेहद चालाकी से छुपाकर रखा गया भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवम जायसवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर गांजा और तस्करी में प्रयुक्त लक्जरी कार को जब्त कर लिया। शुरुआती पूछताछ में संकेत मिले हैं कि आरोपी लंबे समय से गांजा तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।
सरिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि गांजा कहां से खरीदा गया था, इसे मध्य प्रदेश में किसे सप्लाई किया जाना था और इस अंतरराज्यीय तस्करी में और कौन-कौन शामिल है।
इस कार्रवाई को जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का साफ कहना है कि नशा तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।


