शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़ // बरमकेला विकासखंड के ग्राम पंचायत धूमाभांठा में बरमकेला कबड्डी प्रीमियर लीग (BKPL) का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन युवा नेता यशवंत नायक ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर गांव से लेकर आसपास के इलाकों तक खासा उत्साह देखने को मिला।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बार ग्रामीण स्तर पर प्रो कबड्डी के नियमों के तहत इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रो कबड्डी सीजन 1 के अंतर्गत यह दो दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। खास बात यह है कि सभी टीमों को उनके-अपने ओनर लीड कर रहे हैं, जिससे टूर्नामेंट को पेशेवर रूप मिला है।
उद्घाटन कार्यक्रम में यशवंत नायक ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक मजबूती नहीं देता, बल्कि अनुशासन, एकाग्रता और टीम भावना भी सिखाता है। उन्होंने ग्रामीण युवाओं से पूरे जोश और खेल भावना के साथ खेलने की अपील की और ऐसे आयोजनों को प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए जरूरी बताया।
प्रतियोगिता का पहला मुकाबला शुभम वॉरियर्स और बेबी टायगर्ल्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में शुभम वॉरियर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए 11 अंकों से जीत दर्ज की। पहले ही मैच से खिलाड़ियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खोरीगांव के सरपंच तिलक नायक, प्रमोद कुमार भट्ट, थानसिंह पटेल, गुलाल पटेल, कबीर दास मानिकपुरी सहित सभी टीम ओनर, निर्णायक और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। ग्रामीणों की भारी भीड़ ने आयोजन को और यादगार बना दिया।
पूरे टूर्नामेंट का सफल संचालन नवयुवक समिति द्वारा किया जा रहा है। आयोजन में राजेश सिदार, पवन पटनायक, बीरबल सिदार, मोहित निषाद, लक्ष्मण सिंदार, नरेंद्र यादव सहित कई युवाओं की अहम भूमिका रही। आयोजकों का कहना है कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण युवाओं को मंच मिलेगा और कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को नई पहचान मिलेगी।



You must be logged in to post a comment.