बड़ी खबर : धारदार हथियार से 24 वर्षीय युवती की हत्या, जांच में जुटी पुलिस..

शेयर करें...

कोरबा// छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झोरखी इलाके में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हत्या की घटना सामने आई। 24 वर्षीय रानू साहू घर में अकेली थी, तभी अज्ञात हमलावर ने उस पर हमला कर दिया। हमलावर ने धारदार हथियार से युवती के सिर पर हमला किया, जिससे रानू की मौके पर ही मौत हो गई।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के अनुसार, रानू साहू के माता-पिता रोजी-मजदूरी के लिए घर से बाहर गए थे। शाम लगभग 7 बजे जब परिजन घर लौटे, तो उन्होंने रानू को फर्श पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा देखा। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया और बताया कि युवती के सिर पर धारदार हथियार से गंभीर चोटें आई हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करना प्रारंभ कर दिया है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हत्या का कारण व्यक्तिगत विवाद, झगड़ा या लूट की संभावना भी हो सकती है। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर साक्ष्यों को सुरक्षित किया। साथ ही क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और घटनास्थल के आसपास कैमरों की फुटेज का भी विश्लेषण किया जा रहा है। मृतका रानू साहू, रामकुमार साहू और उनकी पत्नी की इकलौती बेटी थी।

उसके पिता रामकुमार साहू रोजी-मजदूरी का काम करते हैं। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने घटना को बहुत ही गंभीर बताया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। दीपका वार्ड-1 के पार्षद कमलेश जायसवाल ने कहा कि मृतका की हत्या से इलाके में भय का माहौल है। उन्होंने पुलिस से अपील की कि आरोपी को जल्दी पकड़ा जाए और सख्त कार्रवाई की जाए।

थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और किसी भी छूटे हुए सुराग को नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी जल्द पकड़ लिए जाएंगे और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। इस हत्या ने कोरबा जिले के लोगों में गहरा आक्रोश और चिंता उत्पन्न कर दी है। स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और दोषी को कानून के अनुसार कड़ी सजा मिलेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत थाना को दें और घटनास्थल के आस-पास किसी भी अज्ञात गतिविधि पर नजर रखें।

Scroll to Top