वनाँचल गांव सहसपानी में कलेक्टर ने की रात्रिकालीन जन चौपाल, चौपाल में ही ग्रामीणों की समस्याओ का किया समाधान..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// प्रशासन गांव की ओर थीम पर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ ब्लॉक के वनाँचल गांव सहसपानी में रात्रिकालीन जन चौपाल गुरुवार की शाम को किया, जहाँ ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ कलेक्टर का स्वागत किया। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर के आगमन पर ग्रामीणों में समाधान उत्सव के रूप में माहौल था। इस अवसर पर 5 स्थानों में अलाव का व्यवस्था किया गया था, वही चौपाल स्थल में हाईमास्ट से स्थाई प्रकाश व्यवस्था था।

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर ने ग्रामीणों की बुनियादी जरुरत आवास के बारे में कितने आवास स्वीकृत और कार्य शुरुआत नहीं किये हितग्राही से कारण पूछा। हितग्राही ने कहा कि, सामग्री की खरीदी कर ली है और जल्द ही आवास निर्माण प्रारम्भ करेगी। कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्ति के सम्बन्ध में किसानों से जानकारी ली। वहीं स्कूल में शिक्षक की उपस्थिति और पेयजल समस्या के बारे में स्कूली बालिकाओं से पूछा। बालिकाओं ने शिक्षकों की संख्या और पेयजल की समस्या पर हामी भरी। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को बोर, बोरिंग के लिए कहने पर एसडीओ ने पानी का स्रोत नहीं मिलने की बात कही, तब कलेक्टर ने वहां जल जीवन मिशन से नल कनेक्शन देने के निर्देश दिए। वहीं एक दिव्यांग की पात्रता अनुसार सहायक उपकरण देने के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिए।

कलेक्टर से ग्रामीणों ने मोबाइल टावर और डुढूमगढ़ सड़क निर्माण की मांग की, वहीं बालिकाओं ने स्कूल में पेयजल, हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल खोलने, जामपाली की आंगनबाड़ी सहायिका ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण की मांग की। इसी प्रकार दिव्यांग सहायक उपकरण, पेंशन, महतारी वंदन पीएम आवास किश्त आदि की हितग्राहियों ने मांग की। कलेक्टर ने मांग से जुड़े अधिकारियो को चौपाल में वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर ग्रामीणों को उनके कार्य के बारे में समझाया।

Scroll to Top